विश्व स्तनपान
सप्ताह
आज दिनांक 06.08.2021 को शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर
महाविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने अपने
उद्बोधन में कहा कि इस आॅनलाईन गूगल मीट के माध्यम से यह सप्ताह मनाया जा रहा है।
डाॅ. जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में 01 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसका
उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना है तथा कामकाजी महिलाओं को
उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना है। माता का दूध बच्चे
के लिए पूर्ण आहार होता है, 6 महीने तक बच्चों
को सिर्फ माता का दूध ही पिलाना चाहिए, माता के दूध में पाये जाने वाला कोलेस्ट्रम से शिशु को प्रतिरोधक क्षमता
प्राप्त होती है जिससे शिशुओं की रोगों से सुरक्षा होती है एवं उनकी समुचित वृद्धि
तथा विकास होता है।