Welcome to Home Science College, Hoshangabad | Welcome to Home Science College, Hoshangabad

शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 03.12.2020 को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा  विशिष्ट अतिथि डॉ. . एन. चौबे एवं अध्यक्ष के रूप में डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।

मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम विधायक महोदय की अनुमति से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया है। पुरस्कार प्राप्ति, किए गए कठोरतम प्रयास का पारितोषक होता है। महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स में तीन छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं 10 छात्राओं को रजत पदक प्रदान किए गए है। महाविद्यालय परिवार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर छात्रा प्रतिभा पुरस्कार, खेल मित्र पुरस्कार एवं पर्यावरण मित्र पुरस्कार, सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार एवं विभिन्न गतिविधियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्स एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 1000 रूपये की नगद राशि प्रदान की जाती है। लगभग महाविद्यालय में 5000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय परिवार माननीय विधायक जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की सतत अपेक्षा रखता है। स्वर्ण पदक कुमारी कामिनी गहलोत, रानी सांगुले अंजली उईके ने प्राप्त किया। रजत पदक विजेता शिवानी मालवीय, पूनम संगोरिया , सेजल मेवाड़े, रोशनी धोटे, निधि पठारिया, मार्टिना हरियाले, श्रद्धा शर्मा, मनीषा पांसे, रोशनी यादव, कविता राजपूत ने प्राप्त किया। महाविद्यालय में इस वर्ष तीन नवीन पुरस्कारों को सम्मिलित किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपनी मां की स्मृति में कुमारी साक्षी तिवारी को 1100 रु नगद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। प्रतिभा बैंक सदस्य श्री बैजू जोसेफ द्वारा कुमारी राधा यादव को खेल मित्र पुरस्कार 1100 रु नगद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ संध्या राय द्वारा अपनी माता जी की स्मृति में पर्यावरण मित्र पुरस्कार 1100 रु नगद एवं प्रमाण पत्र कुमारी मेघा वर्मा को प्रदान किया गया युवा उत्सव में विश्वविद्यालय स्तर पर कु आस्था चोरे ने वादन में द्वितीय एवं शिवानी मर्सकोले ने एकल नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वाधिक उपस्थिति के लिए कुमारी कविता राजपूत एवं मेघा वर्मा को पुरस्कृत किया गया राष्ट्रीय राज्य एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं में 28 प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न संस्थाओं में अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 48 छात्राओं को 1000 रू उनके खातें में जमा किए गये , प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ एन चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा महाविद्यालय का विकास कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा अनुदान एवं विभिन्न सामग्री प्रदान की जाती है। जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास हो सके एवं राष्ट्र की एक मजबूत नींव तैयार हो सके।

माननीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने छात्राओं का उद्बोधन करते हुए कहा कि कोरोना की विपरीत परिस्थिति में पुरस्कार वितरण एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा यदि हमें ताकतवर बनाना है और राष्ट्र को समृद्ध करना है तो हमारा शिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षक समाज की महत्वपूर्ण धुरी है आप की कार्य क्षमता ऐसी होनी चाहिए कि विरोधी भी आपकी प्रशंसा करने पर मजबूर हो जाए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ संगीता अहिरवार ने एवं आभार डॉ ज्योति  जुनगरे ने किया।

 कार्यक्रम में श्री प्रकाश शिवहरे, श्री अर्पित मालवीय, श्रीमती रेखा रघुवंशी, डॉ किरण पगारे, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ अमिता जोशी डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. भारती दुबे, डॉ. संध्या राय, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ हेमंत चौधरी, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. नीतू पवांर कु. शिवानी चौबे एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राएं उपस्थित रही